केरल में बोले राहुल गांधी- मैं PM मोदी की तरह नहीं करता ‘झूठे’ वादे

Thursday, Mar 14, 2019 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीरवार को वादा किया कि कांग्रेस को सत्ता में लाने पर अलग मत्स्य मंत्रालय बनाने का वादा किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ‘झूठे’ वादे नहीं करते। कांग्रेस अध्यक्ष केरल के त्रिप्रयार में राष्ट्रीय मत्स्य महासभा को संबोधित करते कर रहे थे। 


राहुल गांधी ने कहा कि यह मेरा आप से वादा है कि 2019 चुनाव जीतते ही देश के सभी मछुआरों के पास दिल्ली में अपना एक मंत्रालय होगा। उन्होंने मछुआरों को कांग्रेस की जीत पर वादा पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मैं नरेन्द्र मोदी की तरह नहीं हूं। मैं झूठे वादे नहीं करता।  मेरे भाषण पर गौर करें। जब मैं कुछ कहता हूं... तो केवल इसलिए कहता हूं क्योंकि मैंने वह करने की ठान ली होती है। 

राहुल गांधी ने कहा कि हम 2019 के बाद महिलाओं के लिये संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने जा रहे हैं। हम यहीं नहीं रुकेंगे, दिल्ली सरकार में राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण और उसमें मछुआरा समुदाय से एक से अधिक महिलाओं को लाने की कोशिश होगी।  
  

vasudha

Advertising