PM पद के काबिल नहीं हूं : नीतीश कुमार

Monday, May 15, 2017 - 01:49 PM (IST)

पटना: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने मजबूत महागठबंधन बनाने की चर्चाओं के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या वो 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल के पीएम उम्मीदवार का चेहरा होंगे तो नीतीश ने ऐसी किसी संभावना से इनकार करते हुए कहा कि वो खुद को इस काबिल नहीं मानते। हालांकि नीतीश ने ये जरूर कहा कि जो लोग ऐसा सोचते हैं उनका धन्यवाद।


लालू के खिलाफ नीतीश ने दिया था आदेश
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला केस में लालू यादव के आपराधिक साजिश का केस चलाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का खुला ऑफर दिया था। वहीं दूसरी तरफ जेडीयू और आरजेडी नेताओं के बीच खींचतान की खबरें भी बिहार में गठबंधन सरकार बनने के बाद से ही आती रही हैं। विपक्षी खेमों से ऐसी आवाजें उठती रही हैं कि वर्ष 2019 में भाजपा को शिकस्त देने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ेगा। राजनीतिक विश्लेषक भी नीतीश कुमार को पीएम पद का योग्य उम्मीदवार मानते हैं। 

Advertising