सलमान खान ने अफवाहों पर लगाया विराम, बोले-नहीं लड़ रहा हूं लोकसभा चुनाव, न करूंगा प्रचार

Thursday, Mar 21, 2019 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी सलमान खान ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। सलमान गुरुवार को ट्वीट किया कि मैं न तो चुनाव लड़ रहा हूं और न ही किसी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करूंगा। बता दें कि पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि सलमान भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं लेकिन दंबग स्टार मिस्टर खान ने इस सिर्फ अफवाह बताया। वहीं इससे पहले सलमान ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'हम लोकतंत्र में रहते हैं और वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है। मैं प्रत्येक वोटर से कहूंगा कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और सरकार चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

दरअसल सलमान का यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू की गई उस मुहिम के जवाब में था जिसमें उन्होंने देश की सभी मशहूर हस्तियों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की थी। इसके लिए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से देश की सभी नामी-गिनामी हस्तियों को टैग करते हुए उनसे लोगों को चुनाव में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की थी। इसी मुहिम के तहत प्रधानमंत्री ने 13 मई को ही सलमान खान और आमिर खान को भी टैग करते हुए ट्वीट किया था। सलमान ने पीएम मोदी के उस ट्वीट का जवाब होली पर दिया।

Seema Sharma

Advertising