गुवाहाटीः कोर्ट में पेश हुए राहुल, RSS को बताया देश को बांटने वाला

Thursday, Sep 29, 2016 - 11:42 AM (IST)

गुवाहाटीः कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि के एक मामले में अाज गुवाहाटी की एक अदालत में पेश हुए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने पिछले साल पर राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर संगठन की छवि खराब करने के लिए मानहानि का केस दर्ज कराया था।

RSS पर साधा निशाना
गुवाहाटी के कामरुप के सीजेएम की कोर्ट ने राहुल गांधी को 29 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था। राहुल के खिलाफ IPC की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। कोर्ट में पेश होने के बाद राहुल ने कहा कि RSS देश बांटने की विचारधारा है। 

रोकने से रुकने वाला नहीं
उन्होंने कहा, 'मैं देश के किसानों, गरीबों और मजदूरों की मदद करना चाहता हूं। मेरे काम को दबाने के लिए मेरे ऊपर केस दर्ज कराए जा रहे हैं, लेकिन इनके रोकने से मैं रुकने वाला नहीं हूं। देश के मजदूब, गरीब और बेरोजगार युवाओं के लिए काम करना मेरे डीएनए में है, मैं इनके लिए काम करता रहूंगा।' RSS के वकील ने बताया कि राहुल को 50 हजार के बांड भरने पर जाने दिया गया।
 

Advertising