UAE के शारजाह से कोच्चि आ रही फ्लाइट में हाइड्रोलिक फेल्योर, 222 पैसेंजर्स की सेफ लैंडिंग कराई गई

Friday, Jul 15, 2022 - 10:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः यूएई के शारजाह से कोच्चि आ रहे एयर अरेबिया की फ्लाइट का हाइड्रोलिक फेल हो गया। इसके बाद कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हालांकि, पायलटों ने कोच्चि एयरपोर्ट को खराबी के बार में जानकारी दे दी थी, इसलिए फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया। विमान में 222 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी पैसेंजर्ज और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने बताया कि एयर अरेबिया की फ्लाइट G9-426 को यहां 7 बजकर 13 मिनट पर उतरना था। लेकिन हाइड्रोलिक खराबी की सूचना मिलने के बाद विमान को 7 बजकर 29 मिनट पर लैंड कराया गया। DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Yaspal

Advertising