हैदराबाद: बाढ़ मे फंसे युवक ने दोस्त को फोन कर मांगी मदद, बोला-बचा लो...और कट गई कॉल

Friday, Oct 16, 2020 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण 50 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। इसी बीच हैदराबाद की बाढ़ में फंसे एक युवक का बेहद इमोशनल फोन कॉल सामने आया है। फोन पर युवक अपने दोस्त से मदद की गुहार लगा रहा है। बाढ़ के कारण युवक की कार बहकर एक पेड़ के साथ जाकर अटक गई थी। कार में पानी भर गया था। युवक कार के बीच में पंसा था। उसने अपने दोस्त को किसी को मदद के लिए भेजने की गुहार लगाई। वह अपने दोस्त से कह रहा था कि 'मेरी कार तेज बहाव में फंस चुकी है। एक पेड़ से उसकी कार अटकी पड़ी है। कार के टायर बह चुके हैं और कार के अंदर पानी भर चुका है।'

 

दूसरी तरफ से दोस्त उसे किसी दीवार पर चढ़ने या पेड़ को पकड़ने की सलाह दे रहा है लेकिन इस पर युवक कहता है कि अगर मैं कार से निकला तो तेज बहाव में फंस जाऊंगा। दूसरी तरफ से दोस्त उसको हिम्मत बंधाता है कि तुम्हें कुछ नहीं होगा। तभी युवक बताता है कि वो पेड़ भी गिर गया जिसके साथ कार अटकी थी। युवक दोस्त को कहता है कुछ करो और फोन कट जाता है। युवक का आखिरी कॉल 1.44 मिनट का है, जिसमें आखिर तक वह जान बचाने की गुहार लगाता रहा। जब तक युवक को कोई मदद मिलती तब तक कार भी बह चुकी थी। गुरुवार को युवक मृत पाया गया।

Seema Sharma

Advertising