महज 12 साल की उम्र में सांइटिस्ट बना ये बच्चा

Tuesday, Nov 26, 2019 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: कहते है मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इस कहावत को सच कर दिखाया है हैदराबाद में सातवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्लै ने जोकि एक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर डेटा साइंटिस्‍ट काम करता है। सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्लै कक्षा 7वीं में पढ़ते हैं। कंप्यूटर पर गेम्स खेलने की लत ने आज सिद्धार्थ को 12 साल की उम्र में डाटा साइंटिस्ट बना डाला।


साइंटेस्ट बनने का श्रेय सिद्धार्थ ने अपने पिता को दिया
मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बताया, मेरे सबसे बड़े प्रेरणा स्त्रोत तन्मय बख्शी हैं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में गूगल में डेवलपर की नौकरी हासिल की। अब तन्मय आर्टिफिशियल एंटेलीजेंस पर काम कर रहा है। इतनी कम उम्र में डाटा साइंटेस्ट बनने का श्रेय सिद्धार्थ अपने पिता को देता है। उसका कहना है कि उनके पिता ने विभिन्न लोगों की जीवनियां पढऩे को दीं और साथ ही उसे कोडिंग के बारे में सिखाया। मैं आज जो कुछ हूं अपने पिता की बदौलत हूं।

Anil dev

Advertising