हैदराबाद गैंगरेप: क्राइम सीन का CCTV फुटेज, इसी जगह से हुई महिला डॉक्टर किडनैप

Monday, Dec 09, 2019 - 03:21 PM (IST)

हैदराबादः हैदराबाद महिला डॉक्टर गैंगरेप के चारों आरोपियों का भले ही एनकाउंटर हो चुका हो लेकिन केस अभी बंद नहीं हुआ है। कई लोग आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर हैदराबाद पुलिस पर सवाल उठा रही है। वहीं इसी बीच न्यूज चैनल इंडिया टुडे ने दावा किया है कि उसके पास टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं जहां से महिला डॉक्टर गैंगरेप और हत्याकांड की शुरुआत हुई थी। इसी सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कातिलों को पकड़ने में काफी मदद मिली थी। इसी फुटेज से आरोपियों के ट्रक की पहचान हुई और पुलिस को टोल प्लाजा से उसका नंबर मिला। पुलिस ने जब छानबीन की तो ट्रक मालिक मालिक श्रीनिवासन रेड्डी से पूछताछ हुई। रेड्डी ने बताया कि ट्रक पर दो शख्स काम कर रहे हैं। पुलिस उन लोगों तक पहुंची और उनको हिरासत में लिया।

CCTV से मिले कई सुराग
यह सीसीटीवी फुटेज टोल प्लाजा के पास लगे एक फैक्ट्री के कैमरा से ली गई है। इस फुटेज में दिख रहा है कि आरोपियों का ट्रक उस मौका-ए-वारदात के पास खड़ा दिख रहा है, जहां यह घटना हुई। महिला डॉक्टर ने इसी ट्रक के पीछे अपनी स्कूटी खड़ी की थी। ट्रक 26 नवंबर को वहां खड़ा था लेकिन 27 तारीख यानी वारदात के दिन ट्रक में हलचल दिखाई दे रही है। ट्रक से उतरते-बैठते आरोपी दिखाई दे रहे हैं। चारों आरोपी महिला डॉक्टर को इसी ट्रक में लेकर NH 44 के लिए निकले। ट्रक करीब पौने 11 बजे मौके से जाता भी दिख रहा है। वारदात के बाद ट्रक टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर उसी हाईवे पर जाता दिख रहा है जहां महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिली थी। बता दें कि 27 नवंबर को हैदराबाद के पास टोल प्लाजा पर महिला डॉक्टर से गैंगरेप किया गया और उसकी जली हुई डेड बॉडी 27 क‍िलोमीटर दूर एनएच 44 हाइवे पर मिली थी।

Seema Sharma

Advertising