हैदराबाद में वायुसेना का विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

Friday, Nov 24, 2017 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का प्रशिक्षु विमान किरण आज तेलंगाना में हाकिमपेट के निकट क्रैश हो गया लेकिन सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट से सुरक्षित बच निकलने में सफल रही। 

वायु सेना के अनुसार दुर्घटना हाकिमपेट से लगभग 50 किलोमीटर दूर दिन में दो बजे उस समय हुई जब प्रशिक्षु विमान नियमित प्रशिक्षण उडान पर था। इसे एक प्रशिक्षु पायलट उडा रही थी और सौभाग्य से वह समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रही। 

सूत्रों के अनुसार विमान के उडान भरने के बाद इसमें कुछ गड़बड़ी को देखते हुए पायलट ने इसे उतारने की कोशिश की लेकिन यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के सही कारण का तत्काल पता नहीं चला है और हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।   

Advertising