Husqvarna ने लॉन्च कीं Svartpilen 401 और Vitpilen 250 बाइक्स, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

Thursday, Jan 18, 2024 - 12:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Husqvarna ने अपनी दो बाइक्स Svartpilen 401 और Vitpilen 250 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Svartpilen 401 की कीमत 2.92 लाख रुपये और Vitpilen 250 की कीमत 2.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। दोनों का निर्माण भी भारत में किया जा रहा है। चलिए जानतें हैं इन बाइक्स के बारे में...


Husqvarna Svartpilen 401


इस बाइक में एक गोल LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटा वाइजर, फ्लैट-टॉप मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-पीस सीट दी गई है। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें नई KTM ड्यूक 390 की तरह 398.6cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो करीब 46bhp की पावर और 39Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें Svartpilen 401 इस महीने के अंत से देश भर के सभी Husqvarna डीलरशिप में उपलब्ध होगी। ये 2+3 साल की वारंटी और 7,500 किमी के सर्विस इंटरवल के साथ उपलब्ध है।


Husqvarna Vitpilen 250


Husqvarna Vitpilen 250 में 249 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 30.57bhp की पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। लुक की बात करें तो इसमें इंजन के साथ-साथ समान फ्रेम और सस्पेंशन भी दिया गया है। इस बाइक में LED DRL के साथ राउंड एलईडी हेडलाइट और ऐसा ही लगभग फ्लैट पैनल वाला टैंक कवर दिया गया है। 

Parminder Kaur

Advertising