चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, धड़ से अलग की गर्दन, दीवारों पर खून के छींटें, कल्युगी पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी के हमीरपुर जिले से एक हत्यारिन पत्नी की खबर सामने आई है। यहां पर पत्नी ने अपने पति को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है।
महिला ने क्यों की पति की हत्या?
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला मुस्करा कोतवाली कस्बे के मोतीनगर इलाके का है। पुलिस ने जांच में बताया कि बेटे दिनेश की मां ने उसे फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है। दिनेश जब घर पहुंचा तो उसने खौफनाक मंजर देखा। पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मां भी चोटिल थी। इस पूरी घटना का खुलासा होने पर बेटा हैरान रह गया।
मामले को लेकर कहा जा रहा है कि पत्नी घरेलू विवाद से नाराज़ से और उसने अपने पति की गर्दन धड़ से अलग कर दी। कस्बे में हुई एक हत्या की घटना में पत्नी ने पहले पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए नकाबपोश बदमाशों द्वारा घर में घुसकर हत्या करने की झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद पत्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना दिनदहाड़े हुई थी और पहले यह कहानी सामने आई थी कि घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या की थी, लेकिन जांच में यह फर्जी साबित हुई। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।