पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने किया ऐसा काम... सुनकर कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक 10 दिनों से लापता था, जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस पर जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने मामले की जांच तेज की और आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव भी बरामद कर लिया है।

दर्ज कराईगुमशुदगी की रिपोर्ट

मृतक की पहचान रमनजिनयुलु के रूप में हुई है, जो गुंटूर शहर के सीतम्मा कॉलोनी में रहते थे और पेशे से एक ट्रैक्टर चालक थे। वह 6 सितंबर को अपने घर से लापता हो गए थे। उनकी पत्नी ने नगरमपालेम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, दस दिनों तक कोई जानकारी न मिलने पर, रमनजिनयुलु की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया।

कोंडैया ने हत्या की बात की कबूल 

प्रदर्शन के दौरान रमनजिनयुलु की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है। इसके बाद गुंटूर पश्चिम के डीएसपी अरविंद और संयुक्त कलेक्टर आशुतोष श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें शाम तक मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी द्वारा संदिग्ध बताए गए कोंडैया नामक शख्स को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान कोंडैया ने रमनजिनयुलु की हत्या की बात कबूल कर ली।

कोंडैया ने पुलिस को बताया

आरोपी कोंडैया ने पुलिस को बताया कि रमनजिनयुलु का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते उसने रमनजिनयुलु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 6 सितंबर को वह रमनजिनयुलु को शहर से बाहर ले गया, उसे शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, कोंडैया ने रमनजिनयुलु के शव को एक कार में डाला और अड्डांकी ले जाकर एक तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने कोंडैया की निशानदेही पर तालाब से शव बरामद कर लिया है।

पुलिस ने कोंडैया को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस जघन्य हत्याकांड में किसी और व्यक्ति ने भी उसकी मदद की थी। इस मामले की आगे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News