केन्द्र के वार्ताकार से खुद बात न करके अपने वार्ताकार को नियुक्त करे हुरिर्यत: इंजीनियर रशीद

Saturday, Nov 04, 2017 - 08:10 PM (IST)

 श्रीनगर: विधायक इंजीनियर रशीद ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि वो कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए वार्ता की विश्वसनियता को सुनिश्चित करे। बांडीपोरा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रशीद ने कहा कि लोगों और नेताओं को एकजुट होना चाहिए और आत्मनिर्णय के अधिकार पर समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने नैकां और पीडीपी से भी कहा कि वे कश्मीर मुद्दों को अनदेखा न करें। रशीद ने कहा कि कश्मीरी नेताओं का फर्ज बनता है कि वे नई दिल्ली को वार्ता के लिए कहें।


हुरिर्यत नेताओं और वार्ता के सबंध में बोलते हुए रशीद ने कहा कि यह हुरिर्यत का निर्णय है कि वे वार्ता करना चाहते हैं या नहीं पर वे नई दिल्ली द्वारा नियुक्त वार्ताकार से खुद वार्ता न करके एक वार्ताकार नियुक्त करें जो उनका प्रतिनिधित्व करेगा। उनके अनुसार नई दिल्ली बहाना बना सकती है कि कश्मीरी बात नहीं करना चाहते हैं और हुरिर्यत वार्ताकार नियुक्त करके नई दिल्ली के छिपे हुए इरादों को सामने ला सकती है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे उनकी पार्टी आवामी एहतियाद पार्टी को समर्थन दें ताकि कश्मीरियों की मांगों को आगे तक लेकर जाया जा सके।

 

Advertising