प्रॉपर्टी की भूख ने बेटे को बनाया कातिल, मां- बाप को हथौड़े से दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बेटे ने अपने माता-पिता को बेरहमी से मार डाला। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बेटे ने माता-पिता को इतनी दर्दनाक तरीके से मारा कि पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस का कहना है कि यह घटना संपत्ति के विवाद के कारण हुई। अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आइए, जानते हैं पूरी कहानी।

PunjabKesari

प्रॉपर्टी को लेकर हुई थी कहासुनी-

इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि शनिवार रात बेटे और उसके पेरेंसट के बीच प्रॉपर्टी को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह बात इतनी बढ़ गई कि बेटा कमरे से हथौड़ा ले आया। इसपर पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया। बेटे ने माता-पिता पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वार कर मार डाला। इसे देखकर पत्नी अपने पति से छोड़ने की अपील करती रही। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार माता-पिता अपने बेटे के साथ ही रहते थे। पिछले काफी समय से आरोपी का अपने माता-पिता के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिस वजह से घर में तनाव रहता था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। फुटेज में घटना के दौरान मां-बाप की चीखें भी सुनाई दीं, जिसने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचने में मदद की।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News