दुनिया के सबसे बड़े क्रूज पर सफर कर रहे सैंकड़ों लोग बीमार

Thursday, Dec 07, 2017 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डैस्कः लोगों को लेकर सफर पर निकले दुनिया के सबसे बड़े क्रूज ओवैसन ऑफ द सीज के सैंकड़ों लोग अचानक बीमार पड़ गए। मंगलवार को यह सिंगापुर से चलकर तस्मानिया पहुंचा। वहां पहुंचते ही क्रूज पर सवार लोग बीमार पड़ गए।

325 ब्रिटिश नागरिक सवार
क्रूज पर सवार लोगों ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर बीमार होने की सूचना दी। क्रूज 2 दिन बाद सिडनी पहुंचने वाला है। इस क्रूज पर 325 ब्रिटिश नागरिक सवार हैं।

 -5800 लोगों को लेकर 15 दिनों के सफर पर निकला है रॉयल कैरेबियन इंटरनैशनल का क्रूज ‘ओवैसन ऑफ द सीज’

-195 लोग इस क्रूज पर सफर के दौरान पेट की गड़बड़ी से परेशान हो गए। इनमें से 5 लोगों को तस्मानिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertising