आतंकवाद और अलगाववाद को युवाओं का ठेंगा, फौजी वर्दी पहनने के लिए आगे आए नौजवान

Thursday, Mar 23, 2017 - 04:00 PM (IST)

 श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन क्षेत्र में आयोजित भर्ती रैली में सैंकड़ों युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लेकर एक बार फिर अलगाववाद और आतंकवाद को ठेंगा दिखाया। 10 सेक्टर आरआर के कमांडर एम के नक्बी के अनुसार भर्ती 20 मार्च से शुरू हुई जोकि 31 तक चलेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को 1100 से लेकर 1200 तक के करीब युवाओं ने भर्ती में भाग लिया। सिर्फ यही नहीं बल्कि पथराव में संलिप्त कई युवा भर्ती में शामिल हुए। आर्मी कमांडर ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण पाने के बाद उनके विचारों में काफी परिवर्तन आया। सेना ने गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया है और उन्हें बताया कि पथराव गलत बात है।

 

Advertising