मानवता शर्मसार : जादू-टोना के शक में दो युवकों के साथ की बेरहमी, खंभे से बांधा, फिर की पिटाई और पिलाया पेशाब

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के कटिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां जादू-टोना के शक में ग्रामीणों ने दो लोगों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उन पर जबरन पेशाब पिलाने का भी आरोप है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर 4 की है। ग्रामीणों ने उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल नामक दो व्यक्तियों पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही थीं, जिसके लिए इन दोनों को जिम्मेदार ठहराया गया।

आरोप के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने इन दोनों को पकड़ लिया, उन्हें एक खंभे से बांधा और बुरी तरह पीटा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ इन दोनों को बेरहमी से पीट रही है। आरोप है कि पिटाई के बाद उन्हें जबरन पेशाब भी पिलाया गया।

पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बरारी थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कटिहार पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने साफ किया है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News