बिहार में 2 करोड़ लोगों ने रचा इतिहास!(Pics)

Saturday, Jan 21, 2017 - 02:17 PM (IST)

पटना: बिहार से पूरी दुनिया को नशामुक्त समाज का संदेश देने के उद्देश्य से आज करीब 2 करोड़ लोग 45 मिनट तक एक दूसरे का हाथ थाम कर नया इतिहास रच डाला। राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चे, शिक्षक, राजनेता, व्यापारी समेत समाज के विभिन्न वर्ग के लोग नशामुक्ति का संदेश लिए 12:15 बजे से 1:00 बजे तक एक दूसरे का हाथ पकड़ कर संभवत: विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का निर्माण कर रिकार्ड बना दिया।   

पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समेत विभिन्न दलों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया। काले और श्वेत रंग के कपड़े पर बड़े-बड़े अक्षरों में नशामुक्त समाज का संदेश लिखा गया था। बच्चों द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला के माध्यम से 'हम बच्चों की यही पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार’ का संदेश दिया।  राज्य के करीब 11 हजार किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला की तस्वीर ड्रोन, हेलीकॉप्टर समेत देश-विदेश के उपग्रहों के माध्यम से ली गई। 

Advertising