मानव श्रृंखला से नशामुक्ति के पक्ष में पूरी दुनिया में जायेगा संदेश: नीतीश

Thursday, Jan 19, 2017 - 08:55 PM (IST)

बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि शराबबंदी और नशामुक्ति के लिये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला से नशामुक्ति के पक्ष में पूरी दुनिया में संदेश जायेगा ।

नीतीश ने यहां आर0एम0के0 स्कूल मैदान में चेतना सभा को संबोधित करते हुये कहा, शराबबंदी और नशामुक्ति के लिये 21 जनवरी को बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला में लगभग दो करोड़ लोग 12.15 बजे अपराह्न से 01.00 बजे अपराह्न तक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े होंगे जिससे शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में पूरी दुनिया में बड़ा संदेश जायेगा ।

मानव श्रृंखला की तस्वीर प्लेन, हेलीकॉप्टर एवं ड्रोन के साथ ही उपग्रह से भी ली जायेगी, इससे बिहार की छवि में निखार आयेगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव श्रृंखला से शराबबंदी एवं नशामुक्ति के लिये बिहार की एकजुटता प्रदर्शित होगी और जो बड़ी ताकत बनेगी। उन्होंने कहा कि समाज में सछ्वाव, भाईचारा एवं मुहब्बत रहेगी तो समाज आगे बढ़ेगा। समाज आगे बढ़ेगा तो कोई ताकत बिहार को आगे बढऩे से रोक नहीं सकती। बिहार अपने पुराने गौरवशाली अतीत को प्राप्त करने में सफल होगा ।  

Advertising