महाशिवरात्रि पर दो गुटों में भारी बवाल, जमकर हुआ पथराव और आगजनी... मौके पर पुलिस तैनात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाशिवरात्रि के मौके पर हजारीबाग के इचाक प्रखंड में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह घटना डुमरौन गांव में हुई, जहां दोनों समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए। पथराव और आगजनी की घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उपद्रवियों ने तीन बाइकों और एक कार को आग के हवाले कर दिया, इसके अलावा कई अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया 
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। फिलहाल हालात तनावपूर्ण जरूर हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें नियंत्रण में ले लिया है। पूरे गांव में पुलिस का कैंप लगाया गया है, और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।

कैसे हुई विवाद की शुरुआत
बताया जा रहा है कि यह विवाद महाशिवरात्रि के दिन भारत चौक पर पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हुआ था। दोनों गुटों के बीच यह विवाद बढ़ने के बाद उपद्रवियों ने वहां खड़ी बाइकों को आग लगा दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को सूचित किया गया और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। पुलिस का कहना है कि इस समय हालात नियंत्रण में हैं और भारी पुलिस बल स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।

हजारीबाग में तनावपूर्ण स्थिति
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में हुई हिंसा में पुलिस का भारी बल तैनात है। तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति को शांत करने में जुटी है। एएसपी समेत जिला बल भी वहां है और सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News