दुकानदार को उल्टा पड़ गया पांच पैसे का सिक्का लाओ और जी भर कर बिरयानी खाओ ऑफर

Thursday, Jul 22, 2021 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: डिजिटल पेमेंट के इस दौर में एक बिरयानी स्टॉल के मालिक ने अनोखा ऑफर पेश किया। इस दुकान मालिक ने एक शर्त के साथ ऑफर दिया कि जिस किसी के पास पांच पैसे का सिक्का होगा, उसे फ्री में बिरियानी दी जाएगी। दुकान मालिक को यह ऑफर देना भारी पड़ गया क्योंकि अगले ही दिन पांच पैसे के सिक्कों के साथ 300 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालात इतने खराब हो गए कि दुकान मालिक को शटर गिराकर पुलिस को बुलाना पड़ा। यह मामला तमिलनाडु के मदुरै का है, जहां एक व्यक्ति ने सुकन्या बिरयानी स्टॉल शुरू किया है।

अपने स्टॉल के प्रमोशन के लिए दुकान मालिक ने बड़ा सोच-समझकर यह ऑफर दिया कि जो पांच पैसे का सिक्का लेकर आएगा उसे फ्री में बिरयानी दी जाएगी। ऑफर देते वक्त दुकान मालिक को अंदाजा भी नहीं था कि क्या होने वाला है। अगले ही दिन 300 से ज्यादा लोग मुफ्त बिरयानी खाने के लिए पांच पैसे का सिक्का लेकर आ गए। लोगों ने इस दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए लाइनें लगा लीं। इसके बाद दुकान मालिक को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने आकर लोगों को संभाला और भीड़ को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी। लोगों ने इस दौरान पुलिस से शिकायत की है कि 5 पैसे के सिक्के के बदले उन्हें बिरियानी नहीं दी गई।

Hitesh

Advertising