हावड़ा रामनवमी हिंसा: धारा 144 लागू के साथ ही इंटरनेट बंद, कई इलाकों में माहौल शांत...भारी पुलिस बल तैनात
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के शिबपुर और काजीपाड़ा इलाके में राम नवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार को बाजार खुले और सड़कों पर वाहन चल रहे थे। हालांकि, निषेधाज्ञा अब भी लागू है। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई बल (RAF) कर्मियों ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त की।
राज्य अपराध जांच विभाग (CID) के अधिकारी गुरुवार को हुई तोड़फोड़ की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में तथा उसके आसपास इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन हटाने का फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद लिया जाएगा। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति सामान्य है और पिछले 24 घंटे में कानून एवं व्यवस्था मे खलल डालने वाली कोई घटना नहीं हुई।
हालांकि, हम निषेधाज्ञा आदेश जारी रखेंगे और इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन हटाने का फैसला बाद में लिया जाएगा। कुछ वक्त तक पुलिस बल तैनात रहेगा। हम कोई कोताही नहीं बरतेंगे।'' गुरुवार को रामनवमी के दिन शाम को दो समूहों के बीच उस समय झड़प शुरू हो गई थी, जब शोभायात्रा हावड़ा में काजीपाड़ा से गुजर रही थी। हिंसा के दौरान कई दुकानों में लूटपाट की गई थी, जबकि कुछ पुलिस वाहनों समेत कई कारों को आग के हवाले कर दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

Chandauli में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, कई घायल…देखें VIDEO

इराक में ISIS आतंकी कर रहे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल ! UN अधिकारी जुटा रहे सबूत

मुंबई में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: शव के टुकड़े किए, फिर कुकर में उबाला...शख्स ने की लिव इन पार्टनर की हत्या