जानिए, देश के उपराष्ट्रपति को मिलती है कितनी सैलरी और सुविधाएं

Saturday, Aug 05, 2017 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हो चुकी है। देश को वेंकैया नायडू के रूप में 15वें उपराष्ट्रपति मिल चुके हैं। एेसे में सबके मन में एक सवाल तो जरूर होगा कि उपराष्ट्रपति की कितनी सैलरी होगी और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उपराष्ट्रपति को लगभग राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की तरह ही सहूलियतें मिलती हैं। उच्च सदन के पदेन सभापति होने के नाते उन्हें सेलरी और बंगला काफी खास होता है।

उपराष्ट्रपित को मिलने वाली सहूलियतें
- उपराष्ट्रपति पद के लिए सैलरी का कोई प्रावधान नहीं है चूंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के चेयरमैन भी होते हैं तो उन्हें इस पद के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

- उपराष्ट्रपति को रहने के लिए उन्हें एक फर्निश्ड हाउस दिया जाता है जो 6, मौलाना आजाद रोड पर स्थित है। इसके अलावा उन्हें मुफ्त मेडिकल सुविधा और ट्रैवल सुविधा मिलती है।

- इसके अलावा राष्ट्रपति की गैर- मौजूदगी में उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के अधिकार मिल जाते हैं। अगर उपराष्ट्रपति किसी भी स्थिति में राष्ट्रपति के कर्तव्यों को निभा रहा है तो उन्हें राष्ट्रपति की ही सैलरी और विशेषाधिकार मिलते हैं।

- देश के उप- राष्ट्रपति जब रिटायर हो जाते हैं तो उन्हें पेंशन के रूप में उनकी सैलरी का 50% मिलता है।

 

Advertising