कन्नड़ TV चैनल के मालिक का टिकट कैसे कटा

Monday, May 07, 2018 - 08:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के एक प्रमुख टी.वी. चैनल के मालिक को एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट मिलना तय हो गया था। सूत्रों के मुताबिक खुद आका ने उनसे कह दिया था कि आपको टिकट देने का निर्णय हो गया है। जब इसकी पक्की सूचना उस विधानसभा क्षेत्र के बहुत ही सम्पन्न मुस्लिम विधायक को मिली तो वह सक्रिय हो गया। उसने टी.वी. चैनल के मालिक को टिकट नहीं मिले इसके लिए हर तरह का उपक्रम शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि उसने एक केन्द्रीय मंत्री को पकड़ा जो कर्नाटक के हैं और उसके घनिष्ठ हैं। कहा जाता है कि वह केन्द्रीय मंत्री भी नहीं चाहते हैं कि कन्नड़ टी.वी. चैनल का मालिक राजनीति में आए वर्ना वह खुद बहुत प्रभावशाली हो जाएगा।

उस टी.वी. चैनल में उस मंत्री के एक अति विश्वासपात्र सहायक की भागीदारी है, करोड़ों रुपए लगे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सहायक के मार्फत मंत्री की ही लक्ष्मी लगी है। कांग्रेसी मुस्लिम विधायक ने उस मंत्री के मार्फत ऐसा जुगाड़ लगाया कि टी.वी. चैनल के मालिक को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। बेंगलुरु के उद्यमियों व राजनीतिज्ञों में चर्चा है कि इसके लिए मुस्लिम विधायक ने 20 करोड़ रुपए के लगभग खर्च किया। यदि यह सच है तो यह विधायक या इसके जैसे किसी भी दल के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए कितना खर्च करते होंगे और राजनीतिक शुचिता किस खूंटी पर टंगी है, सोचते रहिए।

Seema Sharma

Advertising