Best Financial Plan: अब 30 हजार सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं महंगा घर और गाड़ी, बस करना होगा सिर्फ यह काम
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हां कम सैलरी वाले लोग भी घर और कार का सपना पूरा कर सकते हैं और इसका जवाब है कम्पाउंडिंग (चक्रवृद्धि) और अनुशासित निवेश। यह एक ऐसा फाइनेंशियल प्लान है जो कम सैलरी वाले लोगों को भी अमीर बना सकता है। आइए जानते हैं कि 30,000 रुपये महीने की सैलरी में कैसे आप घर और कार खरीद सकते हैं।
5000 रुपये महीने की SIP से करें शुरुआत
अगर आपकी सैलरी 30,000 रुपये महीना है और आपकी उम्र 25 साल है तो आपको हर महीने 5,000 रुपये की म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू करनी चाहिए। साथ ही आपको हर साल अपनी मासिक SIP की रकम में 12% का इज़ाफा (एनुअल स्टेप-अप) करना होगा। यह हर साल होने वाली सैलरी बढ़ोतरी के साथ मैनेज करना आसान होगा।
यह भी पढ़ें: Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान से दुनिया हैरान! जानें क्यों दूसरे देशों पर अचानक लगा दिया टैक्स?
यह रहा प्लान:
शुरुआती सैलरी: ₹30,000/महीना
शुरुआती SIP: ₹5,000/महीना
SIP स्टेप-अप: हर साल 12%
निवेश अवधि: 20 साल
अगर आप 20 साल तक इस योजना पर टिके रहते हैं तो 12% सालाना रिटर्न के हिसाब से आपकी कुल निवेश राशि ₹43,23,147 होगी, जो बढ़कर ₹1,09,95,480 हो जाएगी। यानी आपको ₹66,72,334 का ब्याज़ मिलेगा। इस समय आपकी उम्र 45 साल हो जाएगी और आपके पास एक बड़ा कॉर्पस (पूंजी) होगा।
यह भी पढ़ें: पत्नी का शख्स से था नाजायज संबंध, पति का घूम गया माथा, फिर कर दिया ऐसा कांड जानकर कांप उठेगी रूह...
SWP से पाएं हर महीने 87,000 रुपये
अब आपकी उम्र 45 साल है और आपके पास ₹1.10 करोड़ के करीब हैं। अब आप इस पूरी राशि को SWP (सिस्टमेटिक विथड्रावल प्लान) में डाल सकते हैं। यहां भी आपको करीब 8-9% का सालाना रिटर्न मिल सकता है।
SWP में डाली गई राशि: ₹1 करोड़
ब्याज दर (अनुमानित): 9%
अवधि: 20 साल
यह भी पढ़ें: Comedian Show Closed: सिर्फ एक विवादित बयान पड़ गया भारी, रातों-रात बंद हुआ इस कॉमेडियन का पॉपुलर शो
मासिक आय: ₹87,000
इस प्लान से आपको अगले 20 साल तक हर महीने ₹87,000 मिलते रहेंगे। इतना ही नहीं 20 साल बाद भी आपके पास ₹4,64,010 की रकम बची रहेगी। इस मासिक आय का उपयोग आप अपनी सभी EMI चुकाने के लिए कर सकते हैं।
45 की उम्र में घर और कार का सपना पूरा
इस प्लान के तहत आप 45 साल की उम्र में अपनी नौकरी करते हुए या रिटायरमेंट के बाद भी होम लोन और कार लोन ले सकते हैं। SWP से मिलने वाली ₹87,000 की मासिक आय इतनी होगी कि आप दोनों लोन की EMI आसानी से भर पाएंगे। इस तरह आपको अपनी सैलरी से EMI का बोझ उठाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आप अपने सपनों का घर और गाड़ी भी खरीद पाएंगे।