राज्यों की सहमति के बिना केन्द्र कैसे लागू करेगा नीट: येचुरी

Sunday, Sep 03, 2017 - 02:22 AM (IST)

नई दिल्ली: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने तमिलनाडु में मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश की इच्छा रखने वाली दलित छात्रा के आत्मघाती कदम उठाने पर मोदी सरकार को शनिवार को लताड़ लगाई और यह जानना चाहा कि राज्यों की सहमति के बगैर केन्द्र नीट को किस प्रकार लागू करने की योजना बना रहा है। 

येचुरी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ एक दलित लड़की, एमबीबीएस में प्रवेश के लिए स्कूल के रिजल्ट की बजाय नीट लागू करने के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाली को दुर्भाग्य से खुद को मारना पड़ा क्योंकि वह नीट में अच्छे अंक नहीं ला पाई।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘राज्य सरकारों की सहमति के बिना केन्द्र को कैसे लगता है कि वह ‘‘समान’’ परीक्षा लागू कर सकता है। ’’ गौरतलब है कि दौनिक कामगार की 17 वर्षीय बेटी अनीता ने कल अरियालूर जिले में आपने आवास में कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि वह तमिलनाडु को नीट से बाहर नहीं करने के बारे में जानकारी मिलने के बाद से परेशान थी।   
 
 

Advertising