कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने के बाद भी कितने लोग आ रहे टैस्ट में पॉजिटिव, जानें

Thursday, Apr 22, 2021 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने के बाद भी भारत में बहुत से लोग टैस्ट में पॉजिटिव आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि अब तक 21,353 लोग Covishield और Covaxin की पहली डोज़ लगवाने के बाद पॉजिटिव आ चुके हैं, वहीं दूसरी डोज़ लगवाने के बाद भी 5,709 लोग पॉजिटिव आए हैं।  

भारत में इस समय तीन कंपनियों की कोरोना वैक्सीन का आपातकालीन उपयोग करने की मंजूरी दी गई है। इनमें पहली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, दूसरी भारत बायोटेक और तीसरी स्पुतनिक कंपनी की वैक्सीन है जोकि वर्तमान में विदेश में निर्मित हो रही है जिसे कि आने वाले समय में भारत में ही तैयार किया जाएगा।

Hitesh

Advertising