कितना घातक है कोरोना का नया वेरिएंट BF.7?, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया

Friday, Dec 23, 2022 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस महामारी के वैरियंट ओमिक्रॉन उप-प्रजाति बीएफ7 संक्रमण के मामलों में दिन-ब-दिन वृद्धि हुई है और केंद्र सरकार इस संबंध में सख्त नियम लागू करने पर विचार कर रही है। केद्र सरकार के साथ बैठक के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने यहां सुवर्णसौधा में पत्रकारों से कहा कि उन्हें 27 दिसंबर को अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया गया है। इसलिए कोविड नियंत्रण के लिए सब कुछ ठीक रहे इसके लिए मॉक ड्रिल कराई जाएगी।

सुधाकर ने कहा कि जीनोमिक सीक्वेंस, टेस्ट में बढ़ोतरी, बुस्टर डोज को बुजुर्गों को प्राथमिकता देने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा,‘‘मैंने केंद्र को विदेशी यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोटर् नियम लागू करने की सलाह दी है।'' उन्होंने कहा कि बीएफ 7 एक व्यक्ति से 17 लोगों में फैलने वाला वायरस है। इससे निपटने के लिए हमारे पास 10 लाख बूस्टर डोज और हैं। दुनिया में हर दिन 50 लाख केस आ रहे हैं, सक्रिय मामलों का 0.03 प्रतिशत हमारे देश में हैं।

Yaspal

Advertising