एक तो लाॅकडाउन और उस पर से मालिक ने भी निकाल दिया घर से

Tuesday, May 12, 2020 - 04:36 PM (IST)


कठुआ :  मरोली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे मजदूरों ने मकान मालिक पर उन्हें जबरन बाहर निकाले जाने का आरोप लगाया है। मजदूरों ने रोष प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से उन्हें घरों तक पहुंचाने की मांग की है। मरोली इलाके में विरोध कर रहे मजदूरों में बरकत अली सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि वे अधिकतर डोडा के निवासी हैं और पिछले छह माह से यहां काम कर रहे थे। जिस औद्योगिक इकाई में वे लोग काम कर रहे थे वो लाकडाउन के चलते बंद हो गई जिससे वे बेरोजगार हो गए।

उन्होंने कहा कि उनके ठेकेदार ने उनसे मई माह तक का किराया ले रखा है लेकिन यहां मकान मालिक ने मई माह की शुरूआत में ही उन्हें किराए के मकान से निकालने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी यही मांग है कि उन्हें प्रशासन घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करे। वहीं, ठेकेदार अश्विनी कुमार ने कहा कि मजदूरों का हिसाब उन्होंने खुद अपनी जेब से किया था। उल्टा लेबर पर उनका बकाया है। यह लोग अब घर जाना चाहते है।  
 

Monika Jamwal

Advertising