अगले हफ्ते तक जारी रहेगा लू का प्रकोप, 50 डिग्री पार कर सकता है पाराः मौसम विभाग

Saturday, Jun 08, 2019 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते भी मध्य और उत्तर भारत में लू का प्रकोप जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान है कि शनिवार से मंगलवार तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के विदर्भ में ‘भीषण गर्मी' का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि लू का प्रकोप राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण उत्तर प्रदेश में (अगले हफ्ते)अधिकतर दिनों जारी रहने की संभावना है।

देश के बड़े हिस्से में मामूली बारिश होने के बावजूद तापमान इसी प्रकार बरकरार रहेगा। विभाग के अनुसार भीषण गर्मी का प्रकोप ओडिशा, उत्तर तटवर्ती आंध्र प्रदेश, झारखंड एवं बिहार में बढ़ सकता है। उत्तर भारत और मध्य भारत के क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और राजस्थान के कुछ स्थानों में पारा 50 डिग्री को पार कर सकता है।

Seema Sharma

Advertising