अस्पताल ने कोरोना मरीज को थमाया 28 लाख रुपए का बिल, पैसे नहीं देने पर डिस्चार्ज से इनकार

Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना काल में कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने इस महामारी को पैसा कमाने का जरिया बना लिया। हालांकि केंद्र सरकार ने Covid-19 के टेस्ट से लेकर इलाज तक के लिए रेट तय किए हैं लेकिन कुछ प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं जो मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल का। मेदांता अस्पताल ने एक कोरोना मरीज के इलाज का बिल 28 लाख बना दिया। इतना ही नहीं बिल नहीं देने पर अस्पताल ने मरीज को डिस्चार्ज करने से मना कर दिया। मेदांता अस्पताल पर आरोप है कि उसने मरीज के 40 दिन के इलाज का बिल 28 लाख रुपए बना दिया। जब उसने इतने पैसे देने पर असमर्थता जताई तो अस्पताल ने उसे डिस्जार्ज देने से इंकार कर दिया।

 

मामले में शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने अस्पताल को शो कॉज नोटिस जारी किया है। हालांकि अभी इस पूरे मामले पर अस्पताल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मरीज से ज्यादा बिल वसूलने का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी हैदराबाद में एक अस्पताल ने एक महिला डॉक्टर का बिल करीब डेढ़ लाख रुपए बनाया था। अस्पताल ने उनका बिल भरे बिना डिस्चार्ज करने से मना कर दिया था। काफी लंबी और तीख बहस के बाद अस्पताल ने उन्हें 1.20 लाख रुपए जमा करने के बाद ही जाने दिया था।

Seema Sharma

Advertising