अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जीवित बच्चे को मृत घोषित कर पार्सल बांध परिजनों को सौंपा

Friday, Dec 01, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग में MAX अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल ने जुड़वा बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं बच्चों को कागज और कपड़े में बांधकर पार्सल की तरह परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में करवाई लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया कि यह मामला मैडीकल लीगल सेल का है। पुलिस ने मामला उन्हें भेज दिया। इस पूरे मामले में अस्पताल ने बस इतना कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार को एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, इनमें एक लड़का था और दूसरी लड़की थी। डॉक्टरों ने बताया कि डिलीवरी के साथ ही बच्ची की मौत हो गई। जबकि दूसरे बच्चे का इलाज चल रहा है। डिलीवरी के समय बच्चों की उम्र 23 सप्ताह की थी। डॉक्टरों ने एक ही घंटे बाद बताया कि दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई है। अस्पताल ने दोनों बच्चों के शवों को कागज और कपड़े में लपेटकर, उस पर टेप लगा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों बच्चों के शवों के पार्सल को लेकर घर आ रहे थे कि तभी उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई। इसके बाद परिजनों ने जल्दी से पार्सल को फाड़ा तो हैरान रह गए क्योंकि एक बच्चे की सांसें चल रही थीं। दोनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। बच्चे का इलाज चल रहा है।

Advertising