जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित हो रहा बागवानी सेक्टर

Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:57 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मूकश्मीर की अर्थव्यवस्था को सुधारने में बागवानी क्षेत्र काफी कारगार साबित हो रहा है। बागवानी विभाग में सरकार के प्रिंसिपल सचिव नवीन कुमार ने श्रीनगर के जवूरा का दौरा कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र और इससे जुड़े क्षेत्र अर्थव्यवस्था को सुधारने में काफी फायदेंमंद साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए काफी कदम उठाये गये हैं ताकि यूटी के इकाॅनामी में ह सेक्टर गेमचेंजर बन सके।


नवीन कुमार ने बागवानी क्षेत्र के प्रसार के लिए किये जा रहे उपायों का भी जायजा लिया। उन्होंने हाई डेनसिटी वाले सेब, आलूबुखारे, अखरोट और चैरी के बागों का भी दौरा किया और केन्द्र द्वारा तैयार की जा रही नई वैराइटी भी देखी। बागवानी विभाग के निदेशक एजाज अहमद भट्ट ने प्रिंसिपल सचिव को फलों की गुणवता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रीन हाउस, टिषू कल्चर, बायो कंटरोल लैबस और मौसम की जानकारी को लेकर स्टेश स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ और किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। 
 

Monika Jamwal

Advertising