हार्टीकल्चर विभाग ने किसानों को फलदार पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित

Saturday, Dec 02, 2017 - 06:50 PM (IST)

साम्बा  : जिला हार्टीकल्चर विभाग साम्बा द्वारा शनिवार को जिला के बाड़ी-खड्ड में एक जागरूक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चीफ हार्टीकल्चर सी.एल. शर्मा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर  डायरेक्टर हार्टीकल्चर जम्मू अनुराधा गुप्ता मौजूद थी। जागरूक कार्यक्रम में जिला के 130 किसानों ने भाग लेकर विभाग द्वारा शुरू कह गई स्कीमों को सुना। इस दौरान चीफ हार्टीकल्चर ऑफिसर सी.एल. गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा जारी की गई स्कीमे बताई और  किसानों को उन्हें शुरू करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसान उनकी स्कीमों को शुरू  करके अपने आमदनी में बढ़ोतरी करें। 


उन्होंने कहा कि किसान कंडी क्षेत्र में फलदार पौधे लगाने का काम भी करें, क्योंकि वहां पर इसकी अच्छी पैदावार होती है।  वहीं डायरैक्टर हार्टीकल्चर जम्मू अनुराधा गुप्ता ने कहा कि वहां पर मौजूद किसानों की समस्याओं को सुना और उन्हें पेशा आ रही समस्याओं को जल्द निपटारा करने की बात की। उन्होंने कहा कि विभाग कंडी क्षेत्र तक अपनी बेहतर पैदावार करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है और ऐसे में किसाना उनकी स्कीमों पर अमल करके उन्हें शुरू करें।
 

Advertising