Gym में कसरत कर रही थी लड़की, तभी अचानक से गर्दन पर गिर गया बारबेल, तड़पती हुई युवती का दर्दनाक Video कैमरे में कैद

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जिम (Gym) में कसरत के दौरान होने वाले हादसों का एक और चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने फिटनेस के शौकीनों को हैरान कर दिया है। यह वीडियो जिम में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है जिसमें एक युवती भारी वजन उठाने की कोशिश में एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती है।

भारी वजन उठाने की कोशिश हुई असफल

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जिम का माहौल सामान्य है और कई लोग अपनी कसरत में व्यस्त हैं। तभी फ्रेम में एक युवा लड़की दिखाई देती है जो काफी भारी वजन वाले बारबेल (रॉड) को उठाने की तैयारी कर रही होती है। युवती पूरा ध्यान लगाकर बारबेल को पकड़ती है और उसे जमीन से ऊपर खींचने का प्रयास करती है। शुरू में ऐसा लगता है कि वह वजन को सफलतापूर्वक नियंत्रित कर लेगी
लेकिन जैसे ही वह वजन उठाती है उसका संतुलन (Balance) बिगड़ना शुरू हो जाता है।

 

 

संतुलन बिगड़ा, गर्दन पर गिरा बारबेल

संतुलन बिगड़ने के बाद यह हादसा भयानक रूप ले लेता है। वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि वजन के दबाव से युवती का शरीर अस्थिर हो जाता है। वह खुद को संभालने की पूरी कोशिश करती है लेकिन अगले ही पल बारबेल उसके हाथों से अचानक फिसल जाता है। भारी रॉड सीधे उसकी गर्दन (Neck) पर ज़ोर से आ गिरती है। इस गंभीर चोट के कारण लड़की तुरंत ज़मीन पर गिर जाती है। गिरते ही उसके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखती जिससे यह अनुमान लगाया जाता है कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई है और बेहोश हो चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: Gym में कसरत कर रही थी लड़की, तभी अचानक से गर्दन पर गिर गया बारबेल, तड़पती हुई युवती का दर्दनाक Video कैमरे में कैद

 

सहमे हुए लोग मदद के लिए दौड़े

दुर्घटना का यह भयावह दृश्य देखकर जिम में मौजूद अन्य लोग तुरंत घबराकर युवती की ओर दौड़ पड़ते हैं। सभी के चेहरे पर डर और चिंता साफ झलकती है क्योंकि चोट बहुत गंभीर दिख रही थी। कुछ लोग उसे उठाने और सहारा देने की कोशिश करते हैं जबकि अन्य मदद के लिए आवाज लगाते हैं। वीडियो के अगले हिस्से में लोग उसे पानी देने और होश में लाने की कोशिश करते दिखते हैं लेकिन वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देती। 

यह पूरी घटना जिम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब यह फुटेज लोगों को जिम में सुरक्षित कसरत (Safe Workout) और स्पॉटर (Spotter) की आवश्यकता के बारे में सोचने पर मजबूर कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News