काश! हर कोई हो जाता दीवाना तो सच में होते खुशबू के हकदार

Friday, May 27, 2016 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली : कई बार हमारे आसपास कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो वैसे तो सामान्य ही नजर आती हैं, पर ध्यान से देखने पर ये अनायास ही हमें बड़ी सीख दे जाती हैं। अब इस होर्डिंग को ही देखिए। ऊपरी तौर पर देखने पर हमें यह सामान्य विज्ञापन ही नजर आता है, पर इसके आसपास यदि नजर दौड़ाएं तो सोचने को मजबूर हो जाएंगे।

अब जिस तरह दीवानगी की हद तक खुशबू का दावा कर रहा यह विज्ञापन लगाने वाले भूल गए कि इसके आसपास का माहौल कितना खुशबूदार है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को भी हम भुला बैठे हैं। अगर सचमुच प्रधानमंत्री की इस सराहनीय पहल को हम दीवानगी की हद तक अपना लें तो कोई कारण नहीं कि हमारा समाज और हमारे आसपास का वातावरण खुशबूदार हो उठेगा। तो आइए हम भी क्यों न हो जाएं सफाई मुहिम के लिए दीवाना, ताकि हमारे समाज का हर कोना हो स्वच्छ और खुशबू से भरपूर ...। तभी तो शान से कह पाओगे...भारत माता... हम हैं तेरे सच्चे सपूत...।

 
Advertising