सावरकर के पोते ने उद्धव को याद दिलाया हिंदुत्व,कहा उम्मीद है नहीं छोड़ेंगे

Friday, Nov 15, 2019 - 06:53 PM (IST)

मुंबई:महाराष्ट्र में शिवसेना के कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार गठन पर वीर सावरकर के पोते ने चुप्पी तोड़ी है। सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि मुझे भरोसा है कि उद्धव ठाकरे कभी हिंदुत्व की अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे। रंजीत सावरकर ने कहा कि उन्हें यह भी उम्मीद है कि उद्धव ठाकरे सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस का नजरिया बदल देगी।  


उल्लेखनीय है ​कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी में चर्चा चल रही है। चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना ने सीएम पद के मुद्दे पर भाजपा से किनारा कर लिया। सीएम पद पर 50-50 के फॉर्मूले को लेकर दोनों दल अलग हो गए हैं। 
 
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से वीर सावरकर को भारत रत्न देने का मुद्दा उठा जिसका शिवसेना ने भी जोरदार समर्थन किया। अब अगर शिवसेना कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाएगी तो सावरकर के मुद्दे पर उसका क्या रुख होगा ये देखने वाली बात होगी। 

shukdev

Advertising