उमर ने कहा, उम्मीद करता हूं सरेंडर के बाद माजिद को परेशान नहीं किया जाएगा

Friday, Nov 17, 2017 - 07:10 PM (IST)

 श्रीनगर: फुटबॉलर सें आतंकवादी बने माजिद खान के सरेंडर करने की खबर पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बधाई दी है। इसी के साथ उमर ने यह भी कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सरेंडर के बाद माजिद नार्मल लाइफ में आगे बढ़ेगा और उसे परेशान नहीं किया जाएगा। उमर ने टवीट् किया है, अगर यह सच है कि माजिद ने सरेंडर कर दिया है तो यह सुखद बात है। उम्मीद है वो सामान्य जिन्दगी जीने की तरफ आगे बढ़ेगा और उसे प्रताडि़त नहीं किया जाएगा।


इससे पहले माजिद खान के पिता ने भी अपनी खुशी प्रकट की है। उन्होंने कहा, मुझे नई जिन्दगी मिली है यह सुनकर कि मेरा बेटा घर वापिस आ रहा है। गौरतलब है कि खान ने अनंतनाग में सुरक्षाबलों के कैंप में जाकर सरेंडर किया है। उसकी मां ने उसे घर वापिस लौटने की अपील की थी।

 

Advertising