24GB RAM और 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ Honor 90 GT हुआ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

Friday, Dec 22, 2023 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी नई पहचान बनाने Honor ने अपने नए फोन Honor 90 GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन गेमिंग और परफॉर्मेंस पर फोकस किया गया है। हालांकि इस साल Honor ने सिर्फ एक ही फोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है।100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पर चलता है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में....

हॉनर 90 जीटी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
डुअल सिम (नैनो) हॉनर 90 जीटी एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स को बूट करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,840Hz PWM डिमिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (2,664 x 1,200 पिक्सल) OLED पैनल है। यह 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 740 GPU, 24GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस हैंडसेट में 50 megapixel के डुअल रियर कैमरा के साथ तीन रंग बर्न फास्ट गोल्ड, जीटी ब्लू और स्टार ब्लैक (चीनी से अनुवादित) रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Magic UI 7.2 पर काम करता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। 

हॉनर 90 जीटी की कीमत, उपलब्धता
Honor 90 GT के 12GB + 256GB विकल्प की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,300 रुपये) है, जबकि 16GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,800 रुपये) और CNY 3,199 (लगभग रुपये) है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 24GB + 1TB वैरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,100 रुपये) है। हैंडसेट ऑनर चाइना वेबसाइट के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 26 दिसंबर से शुरू होगी।

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। हैंडसेट Type-C चार्जिंग पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स के साथ आता है। 

क्या है कीमत 
चीन में लॉन्च हुए इस फ़ोन को भारत में अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जायेगा। Honor 90 GT 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 युआन (लगभग 30,300 रुपये) है। वहीं इसके 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2899 युआन (लगभग 33,800 रुपये) है। स्मार्टफोन का 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 3199 युआन (लगभग 38,235 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट 24GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ 3699 युआन (लगभग 44,210 रुपये) है।

Mahima

Advertising