मध्यप्रदेश: हनीट्रैप में फंसा आर्मी का लेफ्टिनेंट कर्नल, इंटेलिजेंस विंग ने किया गिरफ्तार

Thursday, Feb 15, 2018 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: हनीट्रैप से संबंधित जारी अलर्ट के बाद भी ये मामला रूका नहीं है।सेना के सूत्रों के मुताबिक, हनी ट्रैप का कथित मामला जबलपुर में 506 आर्मी बेस वर्कशॉप से जुड़ा हुआ है। हिरासत में लिए गए इस लेफ्टिनेंट कर्नल पर गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप लगा है।

इस मामले में लखनऊ कमांड हैडक्वार्टर के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मंगलवार रात को दबिश देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।छानबीन से पता चला था कि मामले की शुरुआत फेसबुक चैटिंग से हुई थी। पाकिस्तानी एजेंट उससे फेक फेसबुक अकाउंट के जरिए बातचीत करती थी।

महिला एजेंट ने रंजीत को जॉब ऑफर करने के बहाने संपर्क किया था।दोनों के बीच बातचीत फेसबुक, स्काइप और वॉट्सऐप पर हुई थी। इस दौरान रंजीत ने ऐसी कई खुफिया जानकारियां एजेंट को दे दीं।

Advertising