होंडा इंडिया Elevate के नए Dark और City Sports Edition पर कर रही काम

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 04:47 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Honda Elevate को भारतीय लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। अब कंपनी इसके स्पेशल एडिशन लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda इसका नया Dark Edition और City Sports Edition लॉन्च करने वाली है। Dark Edition की बात करें तो इसमें सिर्फ कॉस्मैटिक बदलावा देने वाली है और कोई तकनीकी बदलाव मिलने की कोई संभावना नहीं है। उम्मीद है कि होंडा एलिवेट का डार्क एडिशन टॉप एंड जेडएक्स ट्रिम में पेश होगा, जिसकी कीमत 15.21 लाख से 16.43 लाख एक्स शोरूम के बीच होगी।


Honda City Sports

Honda Elevate Dark एडिशन के अलावा कंपनी Honda City Sports एडिशन पर भी काम कर रही है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल अलग-अलग डेकोरेशन और नए एलॉय व्हील्स के साथ आएगा, साथ ही इसके अंदर और बाहर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे। Honda द्वारा City Sports एडिशन की कीमत मानक मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है, जो वर्तमान में 11.82 लाख से 16.35 लाख रुपये के बीच है। Honda City Sports एडिशन को दिवाली के बाद (नवंबर के अंत तक) बाजार में लाने की योजना है। वहीं Elevate Dark मार्च अगले साल तक आने की उम्मीद है। 


बता दें होंडा कार इंडिया पहले भी एलिवेट का स्पेशन एडिशन लॉन्च कर चुकी है, जिसका नाम एलिवेट एपेक्स एडिशन है। इसकी शुरुआती कीमत 12.86 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं ताकि इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाया जा सके। इस एसयूवी में कई जगहों पर पियानो ब्लैक गार्निश का इस्तेमाल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News