गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, लॉकडाउन के वक्त जारी रहेंगी ये सेवाएं

Tuesday, Mar 24, 2020 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के वक्त आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं खुली रहेंगी। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उचित मूल्य की दुकानें और खाद्य, किराना, फल, सब्जियां, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे की दुकानें खुली रहेंगी। 

लॉकडाउन के वक्त ये सेवााएं जारी रहेंगीं

  • राशन, दूध की दुकान, दवा की दुकानें
  • फल और सब्जी की दुकानें
  • बैंक, बीमा और एटीएम
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉन मीडिया
  • ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप और एलपीजी स्टोर
  • आवश्यक सेवाओं के वाहन चलते रहेंगे
  • पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर सेवाएं
  • शेयर बाजार, BSE, NSE खुला रहेगा


इन सेवाओं पर लगा ब्रेक

  • सभी परिवहन सेवाएं- सड़क, रेल और हवाई यात्राएं बंद रहेंगे
  • सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे
  • सभी तरह के ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे
  • आम लोगों के लिए सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।


गृह मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। सरकारी निर्देश का पालन नहीं करने या झूठी सूचनाएं फैलाने पर एक साल तक की सजा हो सकती है। बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में मंगलवार आधी रात से देशभर को 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने का ऐलान किया है।

शेयर बाजार को दी गई छूट
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई को ‘लॉकडाउन' (बंद) से छूट दी गई है। दोनों शेयर बाजारों में बुधवार को कामकाज आम दिनों की तरह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये 21 दिन के लिए देश व्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को एक्सचेंज में कामकाज सामान्य दिनों की तरह होगा।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यापालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘बीएसई में कामकाज सामान्य होगा।'' सरकारी अधिसूचना के अनुसार सेबी द्वारा अधिसूचित सभी पूंजी और बांड बाजार सेवाओं को बंद से छूट दी गई है। 

Yaspal

Advertising