गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवायजरी, अंबेडकर जयंती पर न हो कोई घटना

Thursday, Apr 12, 2018 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गृह मंत्रालय ने 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर किसी भी तरह की घटना को टालने के लिए एक एडवायजरी जारी की है। मंत्रालय ने राज्यों से इस दिन खास एहतियात बरतने और संवेदनशील जगहों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाने की सलाह दी है।

मंत्रालय ने कहा है कि 14 अप्रैल को जानमाल की हानि, हिंसा जैसी घटनाएं किसी भी सूरत में न हों। उल्लेखनीय है कि एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में दो अप्रैल को दलित संगठनों के द्वारा भारत बंद के बाद फिर 10 अप्रैल को आरक्षण के विरोध में दूसरे बुलाए गए जवाबा भारत बंद के कारण केंद्र को अंबेडकर जयंती पर देश में अशांति फैलाने का अंदेशा है।

हिंसा की संभावनाओं को टालने के लिए जारी की एडवाइजरी
गृह मंत्रालय के एडवाइजरी में बताया गया है कि संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकारें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दें और जरूरत पड़ने पर निषेधात्मक आदेश जारी किया जाए। राज्यों को कहा गया है कि जयंती के दौरान हर हाल में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था, जिससे हिंसा की संभावनाओं को टाला जा सके। 

Yaspal

Advertising