गृह मंत्रालय ने ज्वाइंट सेक्रेटरी मितरा का सेवा विस्तार खत्म किया, पत्नी लड़ चुकी हैं लोकसभा चुनाव

Tuesday, Sep 24, 2019 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गृह मंत्रालय ने संयुक्त सचिव के पद पर तैनात डॉ. आर के मितरा को दिया गया सेवा विस्तार वापस ले लिया है। हालांकि उनके विस्तार को खत्म होने में अभी डेढ़ साल का वक्त बचा था। फिलहाल मितरा मंत्रालय में पुलिस विभाग में एडवाइजर के पद पर तैनात थे। उन्हें सरकार ने सेवा विस्तार दिया था और वे मंत्रालय में पुलिस-II डिविजन में अर्ध सैन्य बलों का कामकाज देख रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक वे आईपीएस लॉबी को सपोर्ट कर रहे थे, जिससे सेंट्र्ल पुलिस ऑर्म्ड फोर्सेज काडर के अधिकारियों में उनके कामकाज के रवैये से भारी नाराजगी थी। इससे पहले 2017 में एक मामले में उन्होंने राष्ट्रपति/गृहमंत्री के मामूली दंड के आदेश को दरकिनार करते हुए फाइल को सीधे डीओपीटी भेज दिया था। वहीं इस साल तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के दौरान उनकी चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी।

उन पर आरोप लगाया गया था कि वे मालदा दक्षिण में केंद्रीय बलों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। मितरा की पत्नी श्रीरूपा मितरा चौधरी मालदा दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर 2019 में चुनाव भी लड़ी थीं, लेकिन चुनाव हार गई थीं।  

Yaspal

Advertising