हिंदू परिवार के छह लोगों को वापस पाकिस्तान जाने वाले नोटिस पर गृह मंत्रालय ने लगाई रोक

Friday, Nov 22, 2019 - 08:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान से भारत आए 19 हिंदू लोगों में से 6 लोगों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने वाले नोटिस पर गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी है। फिलहाल वो अभी राजस्थान के जोधपुर में रह रहे हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। 19 लोगों का हिंदू परिवार कई साल पहले पाकिस्तान से भारत आया था।

आदेश के अनुसार राज्य सरकार गृह विभाग के आदेश पर 20 नवम्बर को इनके देश छोड़ने के आदेश जारी किये गये थे। इस नोटिस में पाक नागरिक नवाबचंद उर्फ नंदलाल, गुलचंद उर्फ गुल्लुजी, किशोरदास, जयरामदास, कंवरराम और काजल को जल्द से जल्द भारत छोड़ने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ निष्कासन की कारर्वाई की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि ये सभी विदेशी नागरिक के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र जैसलमेर के नाचना गांव में बिना अधिकृत स्वीकृति के निवास कर रहे हैं। इनकी वीजा अवधि भी खत्म हो चुकी है। राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के आदेश की पालना में ये नोटिस जारी किया गया है। उधर सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने फिलहाल इनके निष्कासन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

Yaspal

Advertising