आज से 3 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में रहेंगे अमित शाह, जमीन से आसमान तक किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Saturday, Oct 23, 2021 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्ली-  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिवसीय दौरे के लिए जम्मू कश्मीर जाएंगे। इसके लिए वहां उच्च पैमाने पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे है। अमित शाह की सुरक्षा के मद्देनज़र स्नाइपर्स, ड्रोन और शार्पशूटर्स को तैनात किया जा रहा है। जमीन से आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। सुरक्षा एंजेसिंयों ने घाटी को छावनी में तब्दील कर दिया है। 

बता दें कि गृहमंत्री रहते हुए अमित शाह का यह पहला दौरा है। साथ ही धारा 370 हटने के बाद भी यहां गृहमंत्री पहलीबार जा रहे हैं। गृह मंत्री शनिवार की सुबह 10 बजे श्रीनगर लैंड करेंगे। वे यहां राजभवन-गुपकर रोड पर, ठहरेंगे। 

 जम्मू कश्मीर दौरे पर अमित शाह  का ऐसा होगा शेड्यूल
 इसके बाद अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों, गैर कश्मीरियों की टारगेटेड किलिंग किया जा रहा है। इसके बाद अमित शाह जम्मू कश्मीर के युवा क्लब के मेंबर्स के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वे कश्मीर और दुबई के शाहरजाह के बीच चलने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का उद्घाटन भी करेंगे।

Anu Malhotra

Advertising