कश्मीर घाटी में पेलेट गन पर पूरी तरह से रोक नहीं

Tuesday, Aug 30, 2016 - 07:51 AM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पेलेट गन के इस्तेमाल का विकल्प तलाशने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव टी वी एस एन प्रसाद की अध्यक्षता में सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने पेलेट गन के स्थान पर अन्य संभावित विकल्प तलाशने वाली रिपोर्ट केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को सौंप दिया।

सिंह ने कश्मीर में जारी हिंसा पर काबू करने के लिए पेलेट गन के इस्तेमाल से युवाओं के अंधे होने की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार की चौतरफा आलोचना होने पर लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान समिति के गठन की घोषणा की थी। ऐसा माना जा रहा है कि समिति ने पेलेट गन के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करने की सिफारिश नहीं की है बल्कि इनका बेहद कम अथवा विरल से विरलतम स्थिति में प्रयोग करने का सुझाव दिया है।
Advertising