होली पर हुड़दंगः चलती स्कूटी पर लड़कियों ने किया स्टंट, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने काटा 33 हजार रुपए का चालान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 06:17 AM (IST)
नेशनल डेस्कः गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने होली के दौरान स्कूटी पर कथित स्टंट करती युवतियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए पंजीकरण संख्या के आधार पर कुल 33 हजार रुपए का चालान किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वायरल 38 सेकेंड के पहले वीडियो में दो लड़कियां ‘मोहे रंग लगा दे रे' गाने पर चलती स्टूटी से रील्स बनाती दिख रही हैं जबकि स्कूटी एक युवक चलाता दिख रहा है। तीनों बिना हेलमेट दिखाई दे रहे हैं।
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
गाड़ी नंबर - (UP16C - X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr
पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-113 थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 13 सेकेंड के वायरल एक अन्य वीडियो में एक युवती स्कूटी पर खड़ा होकर स्कूटी चालक युवक को रंग लगा रही है और इस दौरान स्कूटी अचानक गिर जाती है।
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने दोनों वीडियो को टैग कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार युवतियों की इस हरकत पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया और इसके साथ ही उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर-113 थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।