अकेली लड़की को देखकर बीच सड़क में खोली पेंट की जिप, फिर हाथ से करने लगा... मॉडल ने सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 09:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक शर्मनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके सामने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत की। जयपुर से दिल्ली लौट रही पीड़िता कैब का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी ने कथित तौर पर पैंट की जिप खोलकर अश्लील व्यवहार शुरू कर दिया। पीड़िता ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस पर तुरंत कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पीड़िता ने घटना का विवरण देते हुए बताया, "2 अगस्त को मैं जयपुर में शूटिंग खत्म करके दिल्ली आ रही थी। यह घटना दिन के 11 बजे हुई। मैंने एक कैब बुक की थी और राजीव चौक पर उसका इंतजार कर रही थी। मैंने ड्राइवर को दो-तीन बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐप पर ड्राइवर की लोकेशन 4-5 मीटर दूर दिख रही थी, इसलिए मैंने कुछ मिनट इंतजार किया। तभी मैंने देखा कि एक व्यक्ति दूर खड़ा था, जो धीरे-धीरे मेरे पास आया।"
मास्क और बैग के साथ आया था आरोपी
युवती ने आगे कहा, "मैं उस समय अंडरपास के पास अकेली खड़ी थी। कुछ दूरी पर लोग और गाड़ियां थीं, लेकिन कोई रुक नहीं रहा था। वह व्यक्ति मास्क लगाए और बैग टांगे हुए मेरे पास आया। पहले वह मेरे आसपास टहल रहा था। मैंने उसे इग्नोर किया, क्योंकि ऐसी घटनाएं लड़कियों के साथ अक्सर होती हैं। कई बार लोग पास आकर बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।"
मेरे सामने शुरू की मास्टरबेट
पीड़िता ने बताया, "वह मेरे सामने खड़ा हो गया और मुझे घूरने लगा। फिर मैंने नोटिस किया कि उसकी पैंट की जिप खुली थी और वह मेरे सामने मास्टरबेट करने लगा। मैं स्तब्ध रह गई और तुरंत कुछ समझ नहीं पाई। मैंने अपनी कैब कैंसिल कर दूसरी बुक की और ड्राइवर को बार-बार फोन कर जल्दी आने को कहा। ट्रैफिक की वजह से उसे आने में समय लगा।"
वीडियो में रिकॉर्ड की घटना
उन्होंने आगे कहा, "मैंने सोचा कि कोई रिएक्शन देने से पहले मुझे सबूत के तौर पर वीडियो बनाना चाहिए। अक्सर देखा गया है कि ऐसी स्थिति में अगर कोई लड़की प्रतिक्रिया देती है, तो उसे ही दोषी ठहराया जाता है। इसलिए मैंने वीडियो रिकॉर्ड किया। जैसे ही रिकॉर्डिंग खत्म हुई, कैब ड्राइवर का फोन आया। ट्रैफिक के कारण वह 200 मीटर दूर था और मुझे वहां बुलाया।"
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
पीड़िता ने बताया, "घर लौटने के बाद मैंने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और पुलिस को टैग किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगले दिन मैंने वीडियो के साथ पूरी घटना का विवरण साझा किया। तब पुलिस ने मुझे बुलाया और मेरा बयान दर्ज किया गया। अब एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यह घटना बेहद शर्मनाक है।"
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।