होंडा ने इन राज्यों में बेचे 80 लाख यूनिट, कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कही ये बात

Thursday, Apr 25, 2024 - 12:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने पूर्वी भारत में 80 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्व भारत शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये उपलब्धि पूर्वी क्षेत्र में ग्राहकों को हाई-क्वालिटी, इनोवेशन और विश्वसनीय दोपहिया वाहन प्रदान कराने के बदौलत हासिल हुई है। इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए विभिन्न खंडों में फैले उत्पादों के विविध पोर्टफोलियो के साथ एचएमएसआई ने खुद को प्रदर्शन, स्टाइल और स्थायित्व के पर्यायवाची एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक, बिक्री और विपणन योगेश माथुर ने कहा- पूर्वी क्षेत्र में 8 मिलियन बिक्री के माइलस्टोन तक पहुंचना ग्राहकों द्वारा होंडा पर रखे गए विश्वास और भरोसे का प्रमाण है। हम लगातार इनोवेशन और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के साथ कस्टमर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने और पूर्वी क्षेत्र में दोपहिया उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।

Parminder Kaur

Advertising